चिकित्साझुंझुनूताजा खबरशिक्षा

चुड़ेला में चिकित्सा की विभिन्न विधाओं में किए गए नवाचारों का होगा प्रदर्शन

झुंझुनूं, जेजेटी विश्वविद्यालय चुड़ेला में विश्व भर में हेल्थ केयर के क्षेत्र में काम कर रहे नामी गिरामी चिकित्सक, फिजिशियन, डेंटिस्ट, सर्जन, सुपर स्पेशलिस्ट आज से झुंझुनूं जिले के चुड़ैला में तीन दिन तक रहेंगे। ये चिकित्सक चिकित्सा की विभिन्न विधाओं में किए गए नवाचारों का जीवंत प्रदर्शन करेंगे। इसमें देश और दुनिया से तीन सौ से ज्यादा चिकित्सक भाग लेंगे। जेजेटी के चेयरपर्शन डॉ. विनोद टिबड़ेवाला व कार्यक्रम निदेशक डॉ. विजय शर्मा ने पत्रकारो से वार्ता करते हुए बताया की इस आयोजन की खास बात होगी फेस ट्रांसफार्मेशन का जीवंत प्रदर्शन तथा विशेषज्ञ डॉ. विजय शर्मा से मुलाकात, जिसे लेकर चिकित्सा जगत में खासी चर्चा होगी। शिक्षाविद् और चुड़ैला स्थित जेजेटी के चेयरपर्सन डॉ. विनोद टीबड़ेवाला खुद मुंबई से खास तौर पर दो दर्जन विशेषज्ञों का टीम लेकर चुड़ैला में कार्यक्रम की तैयारियो को पूर्ण कर चुके हैं। डॉ. टीबड़ेवाला ने मीडिया को बताया कि ‘एक मानव, एक विश्व, एक स्वास्थ्य’ की भावना से अंतरराष्ट्रीय बोर्ड ऑफ मेडिसिन एंड सर्जरी फ्लोरिडा (अमेरिका) द्वारा दुनिया के ख्यातनाम सर्जन डॉ. सीएस झाला 2 नवंबर को डाक्टरों के इस महाकुंभ ‘मल्टीकोन-2018’ का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में फेस-ट्रांसफार्म-सर्जरी पर खास सत्र रखा गया है जिसमें डॉ. विजय शर्मा व्याख्यान देंगे तथा इसका जीवंत प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा, मल्टीकोन में आर्टिफिशियल-कार्निया-ट्रांसप्लान्ट तथा लीवर-ट्रांसप्लान्ट और रोबोटिक-हेयर-ट्रांसप्लान्ट जैसी चिकित्सा विद्याओं का भी जीवंत प्रदर्शन किया जाएगा। ऑपरेशन थियेटर से इनका सीधा प्रसारण भी होगा। सम्मेलन में मुंबई के ख्यातनाम कास्मैटिक सर्जन डॉ. विजय शर्मा फेस ट्रांसफार्म सर्जरी द्वारा चेहरा बदलने की नवीन तकनीक के बारे में बताएंगे। वे अभी तक इस दिशा में किए गए शोध और ट्रांसफार्मेशन पर भी प्रकाश डालेंगे। इस कार्यक्रम में दो वरिष्ठ चिकित्सकों का अवार्ड देकर सम्मान भी किया जायेगा। उन्होने बताया की चिकित्सा के क्षेत्र में शेखावाटी के उघोगपती यहां आकर पीडि़त की सेवा करना चाहतें। उन्हे सरकारी तंत्र का सहयोग मिलना चाहिए जिससे आम आदमी उसका लाभ ले सके। टिबड़ेवाला ने कहा की वे इस अस्पताल को मेडिकल कॉलेज के लिए सरकार को देने के लिए तैयार हैं। सरकार चाहे तो इसमें मेडिकल कॉलेज खोल सकती है। डॉ. टीबड़ेवाला ने बताया कि इस आयोजन में प्रमुख वक्ताओं में अमेरिका से अंतरराष्ट्रीय बोर्ड ऑफ मेडिसिन एंड सर्जरी के चेयरमैन डॉक्टर डेविड पी. कलिन, एक्रीडेशन काउंसिल ऑफ कंटीन्यू मेडिकल एजूकेशन, अमेरिका की चेयरमैन डॉक्टर सुधा पद्मनाभन तथा इंग्लैंड से वल्र्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन के चिकित्सा शिक्षा प्रमुख डॉक्टर सैमलिंगम, तंजानिया से डॉक्टर नजीन अल अरब तथा मस्कट से बेरियाट्रिक एवं रोबोटिक सर्जरी के प्रमुख डॉक्टर प्रतीक अग्रवाल के साथ बहामास साउथ अमेरिका के भारतीय मूल के प्रोफेसर डॉक्टर वीरेंद्र पाण्डेय एवं क्यूबा से डॉ. आईडा भी सम्मिलित होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button