जिले की सरदारशहर पंचायत समिति क्षेत्र में
चूरू, पंचायती राज संस्था आम चुनाव, 2020 के तहत जिले की सरदारशहर पंचायत समिति क्षेत्र में बुधवार 29 जनवरी को पंचों एवं सरपंचों के निर्वाचन के लिए होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। आज मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय से द्वितीय प्रशिक्षण के बाद रवाना हुए मतदान दलों ने अपने-अपने बूथ पर पहुंचकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीं। जिला निर्वाचन अधिकारी संदेश नायक ने बताया कि सरदारशहर पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं वार्ड पंच पदों के लिए मतदान बुधवार सवेरे 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतदान के तत्काल बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे। सरदारशहर ब्लॉक में 63 ग्राम पंचायतों में सरपंच निर्वाचन हेतु 243 बूथ बनाए गए हैं। सरदारशहर पंचायत समिति में कुल 575 वार्डों में से 407 पंचों का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है एवं 162 वार्डों में पंचों के लिए मतदान होगा तथा 6 वार्डों में एक भी नामांकन पत्र दर्ज नहीं होने के कारण मतदान नहीं होगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप चौहान ने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय में आयोजित मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण का निरीक्षण कर उन्हेंं संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मतदान से जुड़े सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पंचायती राज संस्था (पंच/ सरपंच) आम चुनाव, 2020 के निर्वाचन कार्य को संवेदनशीलता एवं पारदर्शिता से करना सुनिश्चित करें ताकि आम मतदाता स्वतंत्र एवं निर्भय होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सके। उन्होंने कहा कि मतदान दलों के अधिकारियों का मतदान बूथों पर ऎसा व्यवहार होना चाहिए कि जिससे बूथों पर स्वस्थ वातावरण में मतदाता अपना मतदान कर सके। उन्होंने कहा कि मतदान दल के अधिकारी ईवीएम को भलीभांति चैक करें तथा चुनाव सामग्री की चैक लिस्ट से जांच करना सुनिश्चित करें। उन्हानें राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों की अक्षरशः पालना करने की हिदायत देते हुए मतदान दलों से कहा कि वे अपने दायित्वों एवं कत्र्तव्यों का जिम्मेदारी से निर्वहन करते हुए जिले में निर्वाचन कार्य को सम्पादित करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर मो. जावेद खान ने मतदान दलों को निर्वाचन प्रक्रिया की बारीकी से जानकारी देते हुए कहा कि 29 जनवरी को सरदारशहर पंचायत समिति क्षेत्र में वार्ड पंच एवं सरपंच पदों के लिए होने वाले मतदान कार्य में गंभीरता बरतें। प्रशिक्षण के पश्चात् मतदान दलों को सरदारशहर पंचायत समिति क्षेत्र में मतदान कराने हेतु रवाना किया गया। इस अवसर पर चुनाव पर्यवेक्षक जमील अहमद कुरेशी, कार्यवाहक उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नरेन्द्र चौधरी, उपखण्ड अधिकारी अवि गर्ग, सरदारशहर उपखण्ड अधिकारी रीना छींपा, सरदारशहर तहसीलदार सुशील सैनी, देवकरण जोशी, लक्ष्मण सिंह चौधरी सहित मतदान दलों के अधिकारी एवं निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।