चुरूताजा खबरराजनीति

अधिसूचना के छठे दिन जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में प्राप्त हुए 15 नामांकन आवेदन

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] विधानसभा आम चुनाव-2023 के मध्यनजर जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा अधिसूचना जारी होने के छठे दिन शनिवार को जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 15 नामांकन आए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश गौतम ने बताया कि शनिवार को जिले के सादुलपुर में तीन, सरदारशहर में दो, सुजानगढ़ व रतनगढ़ में एक-एक तथा चूरू व तारानगर विधानसभा क्षेत्रों में एक ही उम्मीदवार के चार नामांकन हुए।

उन्होंने बताया कि सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी से सुमित्रा पूनियाँ, भारतीय जनता पार्टी से नंदलाल पूनियाँ, इंडियन नेशनल काँग्रेस से कृष्णा पूनियां, तारानगर विधानसभा क्षेत्र के लिए इंडियन नेशनल कांग्रेस से नरेन्द्र बुडानियां ने चार नामांकन, सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के लिए कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया (मार्क्ससिस्ट) से छगन लाल ने दो नामांकन, चूरू विधानसभा क्षेत्र के लिए भाजपा के हरलाल सहारण ने 4 नामांकन, रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी से अभिनेश महर्षि तथा सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्दलीय उम्मीदवार राम कुमार ने नामांकन दाखिल किया।

Related Articles

Back to top button