ताजा खबरनीमकाथाना

पचलंगी के पापड़ा कला में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पीला पंजा

प्रशासन पर भेदभाव युक्त अतिक्रमण हटाने का लगाया आरोप

उदयपुरवाटी, विधानसभा क्षेत्र के पापड़ा कला में बुधवार को जिला कलेक्टर के आदेश पर उदयपुरवाटी एसडीएम मोनिका सामोर, खेतड़ी तहसीलदार थानाधिकारी गोपाल लाल जांगिड़, नीमकाथाना डिप्टी अर्जुन ढ़ाल मय पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में मौके से कच्चे व पक्के अतिक्रमण हटाए गए। काफी समय से सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए समाजसेवी करण जीतरवाल ने उच्चाधिकारियों को शिकायत की थी। जिस पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई कर मौके से प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया। अतिक्रमण हटाने के दौरान ग्रामीण ने प्रशासन पर भेदभाव पूर्ण तरीके से अतिक्रमण हटाने का आरोप लगाया है। जबकि इस सम्बन्ध में एसडीएम सामोर ने बताया कि नियमानुसार पटवारियों के द्वारा नपती करने के बाद ही अतिक्रमण हटाया गया है। यदि ग्रामीणों के द्वारा शिकायत की है तो अन्य अधिकारियों से जांच करवा सकते हैं। चिन्हित करवा कर ही अतिक्रमण को मौके पर से हटाया गया है। ग्रामीणों ने जो आरोप लगाया वह निराधार है। लगभग एक किलोमीटर की दुरी तक अतिक्रमण को हटा गया है। जिसमें कच्चे-पक्के अतिक्रमण को तोड़ कर मौका स्थिति से अतिक्रमण मुक्त किया गया है। अतिक्रमण हटाने के दौरान एक महिला जेसीबी के सामने आकर प्रशासन का विरोध कर कहा कि भेदभाव तरीके से अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। कुछ लोगों के सड़क में आ रहे मकानों को नहीं तोड़ा गया।जबकि गरीबों के मकानों को तोड़ दिया गया है। प्रशासन पूर्णतया मिली भगत करके अतिक्रमण तोड़ रहा है। जो सरासर गलत होने को आरोप लगाया है जबकि प्रशासन को ऐसा नहीं करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button