ताजा खबरनीमकाथाना

जिला कलेक्टर ने ली नगरपरिषद् एवं नगरपालिका के अधिकारियों की बैठक

खेतडी जेईएन को उदयपुरवाटी का अतिरिक्त प्रभार दिया

नीमकाथाना, जिला कलक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में नगरपरिषद् एवं नगरपालिका के अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर शरद मेहारा ने सभी अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट ली तथा उदयपुरवाटी में जेईएन का पद रिक्त होने पर खेतडी जेईएन को उदयपुरवाटी का अतिरिक्त प्रभार सौपा। मेहरा ने कहा कि नगरपरिषद् एवं नगरपालिकाओं को सुचारु रुप से चलाने के लिए स्टाफ की कमी को दूर करना ही हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी।

उदयपुरवाटी में मजदुरों के पीएफ का पैसा ठेकेदार द्वारा उनके पीएफ खाते में जमा नहीं करवाने की शिकायत पर उदयपुरवाटी ईओ को निर्देश दिए कि जबतक मजदुरों का पीएफ का पैसा ठेकेदार द्वारा उनके पीएफ खाते में जमा नहीं करवा दिया जावे तब तक ठेकेदार को भुगतान नहीं किया जावे।
कलक्टर ने सभी ईओ को निर्देश दिए कि पब्लिक मूमेण्ट वाले स्थान जैसे हॉस्पीटल, बस स्टेण्ड, सब्जी मंडी, मैन मार्केट आदि स्थानों पर सफाई पर विशेष ध्यान दिया जावे । अवैध अतिक्रमण पर निर्देश देते हुए कहा कि आपसी समझाइस से अतिक्रमण हटवाया जावे नहीं मानने पर कठोर कार्यवाही की जावे।
खेतडी ईओ को निर्देश दिए कि नगरपालिका की आमदनी बढाने पर जोर दे एवं नगरपालिका की पहाडी क्षेत्र के आस-पास वाली जमीन पर फेंसिंग का कार्य करवाया जावे। जिस से लोग अवैध कब्जा नहीं कर सके।

श्रीमाधोपुर नगर पालिका भविष्य को ध्यान में रखते हुए टेक्सी स्टेंड, बस स्टेंड अस्पताल के लिए जगह चिन्हित करें अजीतगढ़ नगर पालिका अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई करें। अन्नपूर्णा रसोइयों का नियमित निरीक्षण करें तथा भोजन की गुणवत्ता पर ध्यान दें। कलेक्टर मेहरा ने कहा कि राज्य सरकार की किसी योजना से यदि किसी व्यक्ति को लाभ हुआ है, तो उसका वीडियो बनाकर अन्य लोगों को दिखाकर प्रोत्साहित करें जिससे अन्य लोग भी योजना का लाभ उठा सके। नगरपरिषद आयुक्त को निर्देश दिए की वह मास्टर प्लान पर कार्य करें शहर के आसपास ग्रीन स्पेस बनाने का प्लान तैयार करें ।

बैठक में नगरपरिषद आयुक्त सुरेश मीणा, खेतड़ी नगरपालिका ईओ ऋषि देव ओला, उदयपुरवाटी नगरपालिका ईओ वर्षा चौधरी, गुड्डा-पौख नगरपालिका ईओे रघुवीर वर्मा, श्रीमाधोपुर नगरपालिका जेईएन चंद्र प्रकाश चौधरी, अजीतगढ़ ईओ धर्मवीर आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button