सरदारशहर, [सुभाष प्रजापत ] जयसंसर गांव के लोगों ने बुधवार को गांव में स्थित अवैध शराब की दुकान को बंद करने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के आगे प्रदर्शन कर ज्ञापन सोपा। उन्होंने लिखा कि कुछ लोग हमारे गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास अवैध शराब की दुकान चला रहे हैं। उक्त शराब की दुकान पर पूरे दिन और देर रात तक शराबी व्यक्तियों का जमावड़ा रहता है। जो शराब पीकर उत्पात मचाते है। जिसके कारण यहां से गुजरने वाली महिलाओं एवं स्कूल जाने वाली छात्राओं को विभिन्न समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है। पीयक्कड़ों के चलते गांव में अशांति बनी हुई है। वही इस दुकान के पास अमरनाथजी महाराज का डेरा है। उक्त शराब की दुकान गांव के बीच मोहल्ले में होने के कारण हर किसी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि शराब की दुकान को शीघ्र हटाया जाए अन्यथा ग्रामीण बड़ा आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर एसडीएम मीनू वर्मा ने मामले में जांच करवा कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर शिशराम, मानकराम, ताराचंद, सीताराम, मनीराम, बाबूलाल, जगमाल, राजेंद्र, रणवीर, खेताराम, सुरेंद्र, लालचंद, पुरखाराम, राकेश, बीरबल राम, नरेश, विकास सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।