भीषण गर्मी के बाद हुई बारिश ने गर्मी से तो राहत दी मगर साथ ही प्रशासन के दावों की भी पोल खोलकर रख दी। गुरूवार शाम से शुरू हुई बारिश के चलते शहर के कई निचले इलाके जलमग्न हो गये, पानी निकासी का अभाव होने के कारण कई जगह लोगों का आक्रोश भी देखा गया। हालात यह रहे कि चांदनी चौक इलाके में लोगों के घरों में पानी घुस गया और यहां के वाशिन्दे घरों में कैद होने को मजबूर हो गये। सरकारी स्कूल गोपाल पाठशाला में बरसाती पानी में डूब गयी। लोहिया कॉलेज ग्राउन्ड इलाके में बारिश के दौरान पानी की लाईन क्षतिग्रस्तलाईन हो जाने के बाद पूरा इलाका जलमग्न हो गया, यही हालात चेजारा मोहल्ले के रहे। इतना ही नहीं जिला खेल स्टेडियम की दीवार ढ़ह गयी तथा मिट्टी के कटाव से ट्रेक क्षतिग्रस्त हो गये। मौसम विभाग ने यहां अब तक 123 एमएम बारिश दर्ज की है।