चुरूताजा खबर

चुरू जिले को रखा गया ग्रीन जोन से ऑरेंज जॉन कैटेगरी में

दो कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद

उपखंड अधिकारी डॉ गौरव सैनी

रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत] चूरू में दो कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चुरू जिले को ग्रीन जोन से ऑरेंज जॉन कैटेगरी में रखा गया है। रतनगढ़ प्रशासन भी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरी तरह सतर्क व सजग है, इसके लिए प्रशासन द्वारा अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। उपखंड अधिकारी डॉ गौरव सैनी ने बताया कि क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सोमवार से तहसील की कपड़ा, बर्तन, ज्वेलरी,जूते-चंपल, सैलून तथा कंपलेक्स में संचालित दुकानों को बंद रखा जाएगा। वही जरूरी आवश्यक वस्तुओ की दुकानें जैसे किराणा, मेडिकल स्टोर, डेयरी, जनरल स्टोर, बीज भंडार, मोबाइल, पंखे-कूलर, हाईवे पर बने ढाबे, टायर पंचर ठीक करने वाली दुकानें यथावत खुली रहेगी तथा बुक स्टोर संचालक व मिठाई विक्रेता अपने सामान की होम डिलेवरी कर सकेंगे। एसडीएम सैनी ने वस्तुओं के क्रेता व विक्रेता दोनों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने तथा हाथ धुलाकर ही वस्तुओं को देने की अपील की। रतनगढ़ क्षेत्र में बाजार के खुलने के समय में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है। सैनी ने बताया कि अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों की चेक पोस्ट पर निगरानी, पूरा विवरण, तथा स्कैनिंग की जा रही है। अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों को होम क्वारेंटाइन किया जा रहा है तथा पुणे, अहमदाबाद, मुंबई सहित अनेक रेड जोन क्षेत्र से आने वाले लोगों को संस्थागत क्वारेंटाइन किया जा रहा है। एसडीम सैनी ने कोरोना वायरस संक्रमण रतनगढ़ तहसील क्षेत्र में नही फैले इसके लिए सभी तहसीलवासियों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।

Related Articles

Back to top button