झुंझुनूताजा खबर

कोरोना बना अद्भुत संयोग में वियोग का कारण

डिप्टी सीएमएचओ डॉ डांगी की शादी की वर्षगांठ और बेटे के जन्मदिन में

झुंझुनूं, आज रविवार को डिप्टी सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी की शादी की सालगिरह और बेटे का जन्मदिन का अद्भुत संयोग था लेकिन कोरोना के चलते इस वियोग में बदल गया। उन्होंने फोन पर एक दूसरे को बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं भेजी। डॉ डांगी बताया कि मेरा परिवार पत्नी अर्चना डांगी और बेटा गर्विस डांगी सहित तीन सदस्य हैं पत्नी और बेटा जयपुर स्थित घर में रह रहे हैं। यह दिन तीनों के लिए विशेष था परिवार के लिय एक अद्भुत संयोग भी। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते मेरी ड्यूटी यहां हैं घर से दूर होने के कारण वो परिवार के साथ इस दिन को सेलिब्रेट नही कर पाएं। इस अवसर उन्होंने नाथ जी टीले के महंत ओमनाथ जी की शरण में पहुंच कर आशीर्वाद लिया साथ गायों की सेवा गौ ग्रास के लिए ओमनाथ जी को 5100 रुपये भेंट किये। इस विशेष अवसर को सीएमएचओ ऑफिस और सीएचसी बगड़ पर सेलिब्रेट किया गया। सीएमएचओ डॉ प्रताप सिंह दुतड़, डॉ छोटेलाल गुर्जर, आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह, डिप्टी सीएमएचओ डॉ नरोत्तम जांगिड़, डीपीसी डॉ जितेंद्र सिंह, बगड़ प्रभारी डॉ जेएस बुडानिया ने बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

Related Articles

Back to top button