जिले में संचालित राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान के तहत सोमवार को चूरू ब्लॉक की ग्राम पंचायत दूधवाखारा में आयोजित शिविर में मौके पर ही ग्रामीणों के राजस्व प्रकरण निस्तारण कर लाभान्वित किया गया। शिविर प्रभारी श्वेता कोचर ने बताया कि शिविर में 146 नामान्तरकरण, 89 खाता दुरूस्ती, 13 खाता विभाजन, 10 सीमाज्ञान, 6 सीमाज्ञान के आवेदन, 8 धारा-251 के प्रकरण एवं 26 अन्य राजस्व प्रकरण निस्तारित करने के साथ ही 85 राजस्व नकलें जारी की गई। तहसीलदार महीपाल सिंह ने बताया कि शिविर में भूमि पट्टा विरण, उज्जवला गैस कनेक्शन सहित ग्रामीणों को बीज किट्स वितरित किये गये। इस अवसर पर ग्राम सरपंच, राजस्व अधिकारी व कार्मिक सहित 15 अन्य विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।