जयपुर के मालपाणी हॉस्पिटल में गांव ढिग़ारिया के मजदूरों पर किये गये ड्रग ट्रायल मामले को लेकर मंगलवार को पीडि़त मजदूर और ग्रामीणों ने चूरू जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। 29 मई को दर्ज एफआईआर में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी और मालपाणी अस्पताल की मान्यता रद्द करने सहित 7 सुत्री मांगों को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट के सामने नारेबाजी कर प्रर्दशन किया। अपनी मांगों के सर्मथन में ग्रामीणों ने मुख्यमन्त्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन भी दिया। ग्रामीणों का कहना है कि 18 अप्रैल को नशीली दवा खिलाकर मालपाणी अस्पताल में ड्रग ट्रायल की गयी, इस सम्बन्ध में जयपुर के विश्वकर्मा पुलिस थाने में 29 मई को पीडि़त सोहनलाल मेघवाल ने एफआईआर भी दर्ज करवायी, जिसके बाद 161 के ब्यान और सबूत भी पेश किये गये लेकिन इसके बावजुद भी अब तक कोई कार्यवाही अस्पताल प्रबन्धन के खिलाफ नहीं हो सकी है। ग्रामीणों ने बताया कि अस्पताल का लाइसेन्स निरस्त करने, अस्पतालों में मानव जीवन संकट में डालकर की जा रही ड्रग ट्रायल रोकने, आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाने, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच को सार्वजनिक किये जाने आदि सात मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि चाहे उन्हें आमरण अनशन ही क्यों ना करना पड़े न्याय के लिए लोकतांत्रिक तरीके से लडाई लड़ेंगे।