सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट प्रदीप पूनियां पोलेण्ड जाएंगे। पूनियां संयुक्त राष्ट्र संघ के तत्वावधान में होने वाली यूनाइटेडनेशस क्लाइमेट चेंज कांफ्रेंस के 24 वे अधिवेशन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। सामाजिक उद्यमिता सलाहकार एचडीआई व अधिवक्ता प्रदीप पूनिया पोलेण्ड के शहर काटोवाईस में दिसम्बर माह में आयोजित कांफ्रेंस पर क्लाइमेट चेंज एण्ड डटस् इम्पेक्ट ऑन एग्रीकल्चर इन इण्डिया विषय पर अपना प्रस्तुतिकरण देंगे। यूनाइटेड नेशंस फ्रेमवर्क ऑन कन्वेंशन ऑफ क्लाइमेट चेंज द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली कांफ्रेंस दिसम्बर माह में पोलेण्ड में आयोजित होगी। जिसमें ग्रीन हाउस गैसों के प्रभाव, धरती पर बढ़ते तापमान व विभिन्न प्रकार की जलवायु की विषमताओं के निराकरण पर विभिन्न देशों के प्रतिनिधि मंथन करेंगे।