जिले की ग्राम पंचायत कनवारी गुरुवार को न्याय आपके द्वार अभियान के तहत आयोजित शिविर में 24 प्रकरणों के निस्तारण के साथ ही रतनगढ की प्रथम वाद मुक्त ग्राम पंचायत घोषित हुई है। राज्य सरकार द्वारा संचालित राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शिविर में मौजूद ग्रामीणों ने शिविर प्रभारी संजू पारीक की समझाईश के बाद वर्षों से लम्बित जटिल प्रकरणों के निस्तारण पर अपनी सहमति की मोहर लगाई। ग्राम सरपंच रछपाल नायक ने कनवारी ग्राम पंचायत वाद मुक्त घोषित होने पर राज्य सरकार का आभार जताते हुए कहा कि राजस्व लोक अदालत गांव एवं ग्रामीणों को सुकून प्रदान कर रही है, जो सुखद अनुभव प्रदान करता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में ग्राम पंचायत के समस्त विवाद आपसी समझाईश से त्वरित निपटायें जायेंगे।
इस अवसर पर तहसीलदार गोकुलदान चारण, नायब तहसीलदार मुकुनसिंह, विकास अधिकारी कान्ता जांगिड़, भू-अभिलेख निरीक्षक, पीईओ सहित मौजिज ग्रामीण उपस्थित थे।