केन्द्र सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में
चूरू, भारत सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्रालय व ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को सड़क सुविधा उपलब्ध करवाए जाने हेतु प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत चुरू लोकसभा क्षेत्र में कुल 120 करोड़ की लागत से कुल 23 सड़कों को बनाये जाने हेतु स्वीकृति जारी की है। इन सब सड़कों की कुल लम्बाई लगभग 225 किमी. होगी | पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी की सुविधा दिए जाने हेतु इस योजना की शुरुवात की थी, जिसकी वजह से ही ये संभव हो सका है कि आज चूरू लोकसभा क्षेत्र के लगभग सभी गाँव एक ओर से सड़़क के माध्यम से जुड़़ चुके हैं। इस योजना में समय-समय पर भारत सरकार द्वारा आमजन की सुविधा को देखते हुए बदलाव किये गए हैं। इस समय भारत सरकार द्वारा इस योजना के तहत सड़कों के सुदृढी़करण व सड़कों की चौड़ाई बढ़ाये जाने हेतु नई सड़कों की स्वीकृति इस बार जारी की गई है। इस योजना के तहत इस बार चूरू लोकसभा क्षेत्र को कुल 225 किमी. के लगभग सड़कों की स्वीकृति जारी की गई है। ये चूरू लोकसभा क्षेत्र के लिए एक उपलब्धि ही है कि एक साथ इतने बडे़ पैमाने पर सड़कों की स्वीकृति प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की कनेक्टिविटी हेतु भारत सरकार द्वारा दी गई है। चूरू सांसद राहुल कस्वा ने इसके लिए प्रधानमंत्री, सड़क परिवहन मंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री का आभार व्यक्त किया है । सांसद राहुल कस्वा ने बताया कि भारत सरकार से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सर्वाधिक स्वीकृति हमारे क्षेत्र के लिए ही आई हैं | हमारे लोकसभा क्षेत्र के कुछ मार्गों की स्थिति अत्यंत ही ख़राब है लेकिन ये सड़कें राज्य सरकार के अधीन हैं जिनके निर्माण कार्य की स्वीकृति हेतु लगातार राज्य सरकार के साथ पत्राचार किया जा रहा हैं। उम्मीद है कि आने वाले समय में इन मार्गों की भी स्वीकृति भी राज्य सरकार द्वारा हमें मिलेगी।