चूरू जिला मुख्यालय के दो बड़े समाचारो की देखिये वीडियो रिपोर्ट
अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी ने की प्रेस वार्ता आयोजित
भाजपा कार्यकर्ताओं ने संभागीय आयुक्त को जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओ को लेकर दिया ज्ञापन
चुरु, [ दीपक सैनी ] अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी ने आज जिला मुख्यालय पर प्रेस वार्ता आयोजित करके बीमा कंपनी, बैंक और किसानों के बीच उत्पन्न हुए गतिरोध को समाप्त करने के लिए प्रशासन के हस्तक्षेप की मांग की। अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य कमेटी सदस्य निर्मल कुमार ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि फसल बीमा क्लेम कई किसानों का बाकी रह गया है, हमारी मांग पर बीमा कंपनी ने जनसुनवाई की उसने प्रत्येक किसान से पॉलिसी के नंबर मांगे। हम इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से जानना चाहते हैं कि सरकार किसानों के लिए क्या कर रही है। कई किसानों का गत वर्षों का क्लेम क्लियर नहीं हुआ है ऐसे में क्या गारंटी है कि इस वर्ष का क्लेम भी क्लियर हो जाएगा। वही उन्होंने कहा कि बीमा कंपनी के द्वारा किसान से जानकारी मांगी जाती है। बैंक में किसान स्टेटमेंट, पासबुक में एंट्री के लिए परेशान होता है। बैंक में किसानों को कोरोना या भीड़ का हवाला देकर टरका दिया जाता है। जिसके चलते बीमा कंपनी और बैंक के बीच किसान की स्थिति फुटबॉल जैसी हो गई है। हमारी सरकार से मांग है कि पोर्टल को दुबारा खुलवा कर डाटा पुनः अपडेट किया जाए। इसके साथ ही किसान, बीमा कंपनी और बैंक इन तीनों के बीच में बैठक आयोजित करके सरकार को गतिरोध समाप्त करने के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही इस इस तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन किया जाएगा। वही कल से पूरे जिले में गांव गांव में धरने शुरू किए जाएंगे। वहीं जिला मुख्यालय पर आज चूरु भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए संभागीय आयुक्त को घेराव करके ज्ञापन सौंपा। जिसमें जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं और कोविड-19 में अनियमितताओं को लेकर ज्ञापन भी दिया गया। गौरतलब है कि संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा बैठक लेने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। जहा पर चूरू शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत व दीनदयाल सैनी के नेतृत्व में डीबीएच अस्पताल में चल रही है अनियमितताओं, साफ सफाई एवं कोरोना महामारी की जांच के संदर्भ में संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर नगर परिषद के प्रतिपक्ष नेता विमला गढ़वाल के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों ने अपने वार्ड में पानी, सड़क तथा साफ सफाई के संदर्भ में व्यवस्था को सुधारने के लिए भी ज्ञापन सौंपा।