विजयदशमी पर्व (दशहरा) पर जिले के विभिन्न कस्बों एवं क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए 18 कार्यपालक मजिस्ट्रेट लगाये गये है। जिला मजिस्ट्रेट मुक्तानंद अग्रवाल द्वारा जारी आदेशानुसार संबंधित कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने कस्बों/ क्षेत्रों में कानून व्यवस्था व साम्प्रदायिक सौहार्द सुनिश्चित करने तथा असामाजिक व साम्प्रदायिक तत्वों से निपटने हेतु संबंधित पुलिस अधिकारी से समन्वय एवं सामन्जस्य बनाये रखते हुए विशेष निगरानी रखेंगे। आदेशानुसार चूरू, राजगढ, रतनगढ, सरदारशहर, सुजानगढ, बीदासर के उपखण्ड मजिस्ट्रेट संबंधित क्षेत्रों के लिए तथा तहसीलदार चूरू को रतननगर, तहसीलदार राजगढ को राजगढ, तहसीलदार तारानगर को तारानगर, तहसीलदार रतनगढ को राजलदेसर, तहसीलदार सरदारशहर को सरदारशहर, तहसीलदार सुजानगढ को छापर, तहसीलदार बीदासर को सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र बीदासर में कार्यपालक मजिस्ट्रेट लगाया गया है। इसी प्रकार भानीपुरा, सिद्धमुख, सालासर, राजलदेसर, दूधवाखारा के नायब तहसीलदार को संबंधित कस्बों के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट लगाया गया है।