राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा सत्र 2018-19 में जिला मुख्यालय पर अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास संचालन हेतु इच्छुक विधि मान्य पंजीकृत स्वयंसेवी संस्था/शिक्षण संस्थाओं से 30 जून 2018 तक निर्धारित आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि इच्छुक संस्थाएं विभाग के चूरू अथवा जयपुर कार्यालय से निर्धारित आवेदन पत्र प्राप्त कर मय दस्तावेज 30 जून 2018 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। अल्पसंख्यक मामलात विभाग जयपुर द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के बाहुल्य क्षेत्रों का विकास किये जाने हेतु प्रधानमंत्री जन विकास योजना शुरू की गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि योजनान्तर्गत चूरू, सरदारशहर एवं सुजानगढ मुख्यालय के अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में अवसंरचना निर्माण हेतु शिक्षा, कौशल विकास, विद्यालयों मे कक्षा कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष, अल्पसंख्यक छात्रावास, सामुदायिक भवन, स्वास्थ्य केन्द्र एवं नवाचार केन्द्र भवनों कें निर्माण के लिए संबंधित विभागों से प्रस्ताव आमंत्रित किये गये है।