चुरूताजा खबर

चूरू में अन्तर्राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस का आयोजन

आज पत्रकारिता संकट के दौर में – माधव शर्मा

राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ और चूरू जिला पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय सूचना केन्द्र में अन्तर्राष्ट्रीय पत्रकार दिवस आयोजन किया गया। इस पर मुख्य अतिथि माधव शर्मा ने कहा कि आज पत्रकारिता विश्वसनीयता के भारी संकट के दौर में है तथा अनेक दबाव के चलते पत्रकारिता के उद्देश्यों से भटक रहे हैं। आज बड़े मीडिया घराने अपने मुख्य उद्योगों के संचालन के लिए पत्रकारिता का उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय पत्रकारिता क्षेत्र में कार्यरत पत्रकारों में आपसी तालमेल नहीं रहा है। आयोजन में प्रमुख वक्ता वरिष्ठ जे.पी. जोशी ने कहा कि आज पत्रकारिता मुख्य विषयों से भटक कर दरबारी की भूमिका में आ गई है जिससे जनहित के मुद्दे गौण हो गए हैं। पत्रकारिता नौकरशाहों के राजनेताओं के आसपास सिमट गई है। आयोजन के अध्यक्ष साहित्यकार कुमार अजय ने कहा कि पत्रकारिता जीवन की आवश्यक और महत्वपूर्ण विधा है। इसका सजग, स्वाभिमानी, गरिमामय होकर लोकतंत्र को मजबूत करने में संलग्न होगा। मीडिया में अभिव्यक्ति लोक अभिव्यक्ति है। मीडिया ही तटस्थ जनप्रतिनिधि होता है। आयोजन में राजेन्द्र सिंह शेखावत, पियूष शर्मा, विजय सारस्वत, राहुल शर्मा, दुलीचंद बरोड़, हरिसिंह, नरेन्द्र राठौड़, श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष देशदीपक किरोड़ीवाल, महेन्द्र सोनी आदि ने भाग लिया और अपने विचार व्यक्त किये।

Related Articles

Back to top button