चुरूताजा खबर

चूरू में भारत वाहिनी पार्टी की पत्रकारों से वार्ता

सत्ता और संगठन से नाराज रहे विधायक घनश्याम तिवाड़ी की छत्रछाया में बनाई गई भारत वाहिनी पार्टी को निर्वाचन आयोग की हरी झंडी मिलने के बाद पार्टी की सक्रियता बढ़ गयी है। भारत वाहिनी के सम्भाग प्रभारी आशीष तिवाड़ी आज चूरू पहुंचे, जहां उन्होंने युवा वाहिनी का गठन करने के बाद पत्रकारों से वार्ता की। बैठक में युवा वाहिनी के जिला समन्वयक के रूप में सुरेश प्रजापत, जिला सह समन्वयक के रूप में सतीश मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य के रूप में अजय शास्त्री के नाम की घोषणा की गई। जिला कार्यकर्ता बैठक में वाहिनी की रीति-नीति, चुनाव चिह्न और संविधान पर चर्चा की गई। पत्रकारों से रूबरू होते हुए आशीष तिवाड़ी ने चुनावों को आपात धर्म बताते हुए कहा कि हम 200 विधानसभा क्षैत्रों में से 180 सीटों पर कार्यकारिणी का गठन कर चुके हैं। चुनावों में पार्टी का मुख्य मुद्दा बेरोजगारी, पानी और बिजली रहेगा। उन्होंने कहा कि हम पार्टी में नये चन्द्रगुप्त बनायेंगे ना कि कहीं की ईंट कहीं के रोड़े की तर्ज पर पार्टी उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारेंगे। आशीष तिवारी ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में साफ तौर पर कहा कि हनुमान बेनीवाल अगर पार्टी में आना चाहें तो उनका स्वागत है, भाजपा के 25 विधायकों से भी उनका संपर्क हैं जो भाजपा से नाराज हैं। कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने चार सालों में कभी विपक्ष का धर्म नहीं निभाया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button