भारतीय सेना की ओर से 29 अक्टूबर को पुलिस लाईन चूरू में आयोजित होने वाली गौरव सेनानी रैली में पूर्व सैनिकों के लिए एक ही जगह पर सभी समस्याओं के तुरंत समाधान के साथ-साथ सोमवार को प्रातः 9.30 बजे रेली का आगाज कई साहसिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होगा। रैली कार्यक्रम में सेना के बैन्ड द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ-साथ पैराग्लाइडिंग मुख्य आकर्षक होगा। रैली से पहले रविवार को फाईनल रिहर्सल कर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। चूरू जिले में ऎसी महत्वपूर्ण रैली का आयोजन पहली बार हो रहा है जिसमें जिलेभर के भूतपूर्व सैनिकों, सैनिकों की विधवाओं, वीरांगनाओं की सभी समस्याओं को एक ही जगह पर समाधान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि रैली में पहुंचने के लिए भागीदारों को परिवहन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है, जिसमें आर्मी और प्रशासन की बसें शामिल है। आर्मी की बीकानेर डीवीजन द्वारा आयोजित की जा रही यह सेनानी रैली आर्मी के रूटिन काम से अलग है जिसमें अपने पूर्व सैनिकों के कल्याण की भावना जुड़ी हुई है।