चुरूताजा खबरशिक्षा

चूरू में चारण समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

चारण समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह क्रान्तिकारी अमर शहीद केशरीसिंह बारहठ स्मृति सस्थानं के द्वारा आसेरी गेस्ट हाउस चूरू में आयोजित किया गया। संस्थान के अध्यक्ष रिछपाल सिंह चारण ने बताया कि समारोह की मुख्य अतिथि डॉ प्रभा ठाकुर पूर्व सांसद एंव पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय महिला कांग्रेस एवं अध्यक्षता आयुदानसिंह कविया प्रदेशाध्यक्ष अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ, राजस्थान ने की। समारोह में प्रमुख अतिथि पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ एवं विशिष्ट अतिथी  के रूप में नारायण दान उप पुलिस अधीक्षक रतनगढ़, गोकुलदान चारण तहसीलदार रतनगढ़, विशालसिंह सौदा कोटा, कल्याणसिंह चारण, दिनेशकुमार चारण उपस्थित थे। मुख्य अतिथि डॉ प्रभा ठाकुर ने समाज की स्त्रियो को आगे आने एवं नारी शिक्षा को बढ़ावा देने का संदेश दिया। आयुदानसिंह ने समाज के लोगों को जीवन में संघर्ष कर आगें बढऩे के लिये प्रेरित किया। राहुल बारहठ जी ने छात्र-छात्राओं को सकारात्मक सोच एवं लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे के लिये प्रेरित कियां। संस्थान के मंत्री सुल्तानदान चारण ने बताया कि समारोह में समाज कि विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को प्रशस्ती पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मंच पर आसीन समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने समाज को सामाजिक कुरितियों को त्यागनें, सामाजिक जनसहभागीता बढ़ाने, नारी शिक्षा को बढ़ावा देने एवं उपस्थित छात्र-छात्राओं को आगे बढने के लिये प्रेरित होने का संदेश दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button