राजस्थान के 22 वें मुख्यमंत्री एवं 5 वे उपमुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं सचिन पायलेट के श्पथ ग्रहण समारोह एवं राजस्थान में कांग्रेस की सरकार गठन की खुशी में वार्ड नें 45 के पार्षद चन्द्रप्रकाश सैनी की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पाटी से जुड़े लोगों ने आतिशबाजी कर एवं मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर असलम खोकर, चानणमल राक्सीया, चन्द्रमोहन तंवर, औकारमल बालाण सहित सैकड़ो मैहल्लेवासी उपस्थित थे।