स्वीप के स्टेट ब्राण्ड ऎम्बेसेडर देवेन्द्र झाझड़िया ने युवा मतदाताओं का आह्वान किया कि हमें सभी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करना है। सुदृढ लोकतंत्र के लिए मतदाताओं की जिम्मेदारी मतदान के समय बढ जाती है। झाझड़िया बधुवार को चूरू रेलवे स्टेशन पर जिला निर्वाचन की गतिविधि, मतदाता सेल्फी कट आउट एवं मतदाता हस्ताक्षर अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर उपस्थितजन को सम्बोधित कर रहे थे। स्वीप के जिला नोडल अधिकारी डॉ. नरेन्द्र चौधरी ने जिले मे स्वीप गतिविधियों के सकारात्मक प्रभावों की जानकारी दी। स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी मोहनलाल त्रिवेदी ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में मतदाता बढ-चढ कर उत्साहपूर्वक लोकतंत्र के उत्सव मे भागीदारी अदा करेंगे। जिले में मतदाताओं को अपने वोट के अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए जिला स्वीप प्रकोष्ठ, चूरू द्वारा मतदान करने की वचनबद्धता के हस्ताक्षर की गतिविधि ‘हम करेंगे वोट’ आयोजित की गई थी जिसके तहत सभी मतदाताओं ने अपने हस्ताक्षर कर मतदान करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विधानसभा आम चुनाव 2018 में चूरू जिले के शुभंकर सजीव वोटर भायला -5 वर्षीय लव झाझड़िया और छोटा भीम के कटआउट के साथ सेल्फी लेने का कट आउट भी रखा गया। इस सेल्फी पॉइंट पर कोई भी मतदाता खड़ा होकर सेल्फी ले सकेगा एवं वह सेल्फी 9015070800 नम्बर भेजी जायेगी। गतिविधि-स्थल पर मतदान जागरूकता की मनमोहक रंगोली उकेरी गई एवं लोकतंत्र के उत्सव के मानिंद मतदाता पूरे आयोजन-स्थल को जागरुकता के बैनर एवं पोस्टरों से सजाया गया। समारोह में दिव्यांग आइकन मो. अख्तर खान, द्रौपदी, संतरा, नसीम, कालूखां आदि दिव्यांगजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन के आखिर में स्टेट एम्बेसेडर देवेन्द्र झाझड़िया ने समस्त मतदाताओं को मतदान-शपथ दिलवाई। इस अवसर पर लोहिया महाविद्यालय के एनसीसी केडेट्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जिला नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र, नर्सिंग कॉलेज, चूरू की प्रशिक्षणार्थी, स्काउट आदि ने भी आम मतदाओं में उत्साह का संचार किया। इस अवसर पर चूरू रेलवे स्टेशन के अधीक्षक निसार अहमद, समाज कल्याण के उपनिदेशक नरेश बारोठिया, एनसीसी प्रभारी हेमन्त मंगल, बी.एल.मेहरा, महिला बाल विकास के उप निदेशक रामावतार शर्मा, सीडीपीओ, सीमा सोनगरा, नर्सिंग अधीक्षक बजरंग हर्षवाल, प्राचार्य दयानन्द बुडानिया स्काउट के सर्कल ऑर्गेनाइजर रामजस लिखाला ने संभागियों को मार्गदर्शन दिया। स्वीप प्रकोष्ठ के श्यामलाल शर्मा, डॉ. राजपाल झाझाड़िया, अविनाश कुमार, दिनेश सैनी सुनील शर्मा, राजेन्द्र मुसाफिर, विनोद पटीर, अमरचन्द शर्मा, नानूराम पटीर, गणेश शर्मा, शिवकुमार आदि ने सहयोगी भूमिका अदा की। संचालन मुकुल भाटी ने किया।