जिला रोजगार कार्यालय परिसर में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया। जिला रोजगार अधिकारी राकेश चौधरी ने बताया कि उक्त शिविर में लगभग 1500 बेरोजगारों नें भाग लिया जिनमें से नवभारत फर्टीलाईजर्स लि0 गुडग़ांवा की ओर से 19 बेरोजगारों का प्रारम्भिक चयन किया गया। आरएसएलडीसी चूरू की ओर से 120 व बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान चूरू ने 17 तथा एसबीआई लाइफ इन्स्योरेंश कम्पनी चूरू ने 15 बेरोजगारों का विभिन्न प्रशिक्षण व स्वरोजगार कार्यक्रमों के लिए चयन किया गया ।