जिला रोजगार कार्यालय की ओर से जिला कलेक्टर कार्यालय पार्क परिसर में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 900 बेरोजगार आशार्थियों ने भाग लिया। जिला रोजगार अधिकारी राकेश चौधरी ने आशार्थियों को सम्बोधित करते हुए वर्तमान में राजकीय सेवाओं के अवसरों में आ रही कमी की जानकारी दी तथा आशार्थियों को सलाह दी कि ये आरएसएलडीसी व अन्य विभिन्न प्रशिक्षण देने वाली संस्थाओं से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना स्वयं का कार्य प्रारम्भ करें। वर्तमान में विभिन्न बैंको व अन्य संस्थाओं की ओर से स्वरोजगार के लिए पर्याप्त मात्रा में ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। उक्त शिविर में एसआईएस सिक्युरिटी नई दिल्ली के राकेश चौधरी द्वारा 9 बेरोजगारों का प्रारम्भिक चयन किया गया। आरएसएलडीसी व अन्य विभिन्न संस्थानों द्वारा 87 बेरोजगारों का विभिन्न प्रशिक्षण व स्वरोजगार कार्यक्रमों के लिए चयन किया गया।