चुरूधर्म कर्म

चुरू में गौ कृपा कथा का समापन

सुभाष चौक स्थित पौद्धारों के नोहरें में श्रीभैरव विकास परिषद मालासी धाम की ओर से चल रही गौ कृपा कथा के समापन पर साध्वी आस्था गोपाल दीदी ने गौवंश के प्रति हिन्दू धर्म की उदासीनता को धर्म के लिए अभिशाप है। साध्वी ने कहा कि जितनी अधिक गौशाला, उतनी कम औषद शाला, आज के इस प्रदुषण भरे जीवन में गौमाता निवास करती है। उस परिक्षेत्र में स्वच्छता का वातावरण रहता है। जो व्यक्ति गौ सेवा करता है। वह इस तनावग्रस्त जीवन में भी परम आनन्द की अनुभूति प्राप्त करता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button