भारतीय सेना की ओर से जिला प्रशासन के सहयोग द्वारा 29 अक्टूबर को पुलिस लाईन चूरू में पहली बार गौरव सेनानियों की समस्याओं के समाधान को लेकर रैली का आयोजन किया जाएगा। भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि सोमवार को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक गौरव सेनानी रैली का आयोजन होगा। रैली में सम्पूर्ण जिले की सभी तहसीलों के वीर सेनानी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि रैली के दौरान गौरव सेनानियों व वीरांगनाओं को समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया जायेगा। इसके अलावा नवीन नीतियों व रोजगार के अवसरों की जानकारी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि रैली की सबसे खास बात यह होगी कि सेना के सभी कार्यालय एक साथ होंगे। रैली में रिकॉर्ड कार्यालय, एडब्लूएचओ, एडब्लुइएस, इसीएचएस, आर्मी वेलफेयर, प्लेसमेंट, पूर्व सैनिक सहायता केन्द्र, जिला सैनिक बोर्ड के शिविर रैली के दौरान लगाये जायेंगे। रैली के दौरान सेना अस्पताल बीकानेर की ओर से चिकित्सा शिविर लगाया जायेगा। चिकित्सा शिविर में विशेषज्ञों की सेवाओं के साथ-साथ माइनर ऑपरेशन थियेटर व एक्सरे की सुविधा भी मुहैया होगी।