आगामी विधानसभा आम चुनाव, 2018 के दौरान मतदाता जागरुकता हेतु स्वीप गतिविधियों के तहत जिले में प्रत्येक पोलिंग स्टेशन, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय पर 25 नवम्बर से एक दिसम्बर 2018 तक ‘‘सरगम सप्ताह – लोकतंत्र की सरगम’’ कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी मुक्तानंद अग्रवाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग से अनुमोदित राज्य स्वीप प्लान के अनुसार स्वीप ब्रान्डिंग हेतु जिले में सरगम सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 25 नवम्बर को शहरी मतदाताओं द्वारा ‘‘कैन्डल मार्च’’ कार्यक्रम के तहत आम मतदाताओं को ‘‘साथी कदम बढाना, वोट डालकर आना’’ का संदेश दिया जोयगा तथा 26 नवम्बर को राज्यकर्मी/ सर्विस वोटर द्वारा ‘‘बैण्ड वादन व शपथ ग्रहण’’ कार्यक्रम के तहत ‘‘राष्ट्र के सम्मान में, लोकतंत्र की शान में’’ संदेश दिया जायेगा। इसी प्रकार 27 नवम्बर को ग्रामीण मतदाताओं द्वारा ‘‘वोट बारात’’ कार्यक्रम के तहत ‘‘गाएंगे-बजाएंगे, वोट डालने जाएंगे’’ का संदेश तथा 28 नवम्बर को महिलाओं द्वारा ‘‘रंगोली’’ कार्यक्रम के तहत ‘‘म्हारो वोट, म्हारो हक’’ का संदेश दिया जायेगा। कार्यक्रम के तहत 29 नवम्बर को पुरूषों द्वारा ‘‘वोट मैराथन’’ कार्यक्रम के तहत ‘‘पढ़ कर, परख कर, वोट डालेंगे समझ कर’’ का संदेश, 30 नवम्बर को दिव्यांगजनों द्वारा ‘‘ट्राई साइकिल रैली’’ कार्यक्रम द्वारा ‘‘धन से न धान से, वोट करेंगे ध्यान से’’ एवं एक दिसम्बर को नवयुवकों द्वारा ‘‘मोटर/ बाईक/ साईकिल रैली’’ द्वारा ‘‘निकलेंगे हम शान से, वोट डालने मान से’’ का संदेश दिया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सरगम सप्ताह के विभिन्न आयोजनों में गैर-राजनैतिक, सामाजिक संस्थानों, नागरिक संगठनों एवं आमजन की सक्रिय भागीदारी दर्ज की जायेगी।