चुरू में महात्मा ज्योतिबा फुले जयन्ती की पूर्व संध्या पर राजेन्द्र राठौड़ ने की शिरकत
वार्ड नम्बर दो में तिरूपति बालाजी मन्दिर में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयन्ती पर आयोजित पूर्व संध्या का शुभारंभ पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने अपने कर कमलों से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे सिद्ध पुरूष इस धरती पर कम ही जन्म लेते है। ऐसे पुरूष जो अपने जीवन में निस्वार्थ भावना से लोगों की मदद करते है। वे आगे चलकर सिद्ध पुरूष के रूप में जन्म लेते है। उन्होने अपने जीवन में सर्वसमाज के लोगों के साथ मिलकर सैनी समाज के युवाओं को देशहित में कार्य करने का काम किया था। सैनी समाज के लोगों को उनके बताये मार्गों पर चलना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता ताराचन्द तंवर ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सभापति विजय कुमार शर्मा, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष धनराज सैनी, पार्षद भजनलाल शर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इसी प्रकार देवीदास हनुमान बगीची संस्था सैनी समाज में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयन्ती पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर जयन्ती को धूमधाम से मनाया।