केन्द्र सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत सभी वर्गों के जरूरतमन्द लोगों को निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे लोगों को चूल्हे के धुंए से निजात मिल सकेगी। योजना के लाभ के लिए 14 बिन्दुओं में पात्रता तय की गई है। जिला नोडल अधिकारी दिलीप कुमार मीणा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि केन्द्र सरकार की ओर से आमजन को लाभान्वित करने के मकसद से सभी वर्गों के लोगों को निशुल्क गैस कनेक्शन दिया जाएगा। इसके लिए व्यक्ति को 14 बिन्दुओं के फार्म भरकर गैस कनेक्शन के लिए जानकारी देनी होगी। इसके लिए गैस एजेन्सियों पर फार्म उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होनें बताया कि पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में मार्च 2019 तक 5 करोड़ गरीब परिवारों की महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन जारी किये गये हैं। अकेले चूरू जिले में योजना के तहत 1.10 लाख गैस कनैक्शन दिये गये हैं। इसमें से 80 फिसदी लोग दोबारा सिलेण्डर रिफिल करवा रहे हैं। इसके अलावा वर्ष 2020 तक 3 करोड़ अतिरिक्त परिवारों को कनेक्शन देने का लक्ष्य है।