जिले में संचालित राजस्व लोक अदालत: न्याय आपके द्वार अभियान के तहत मंगलवार को जिल की 8 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित शिविरों में राजस्व विभाग द्वारा 668 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया।
अभियान के नोडल अधिकारी (एडीएम) राकेश कुमार ने बताया कि चूरू ब्लाॅक की ग्राम पंचायत लाखाऊ में आयोजित राजस्व शिविर में कुल 99 प्रकरण, सवाई बड़ी व बन्धनाऊ उतरादा (सरदारशहर) में 79, भानूदा (रतनगढ) में 87, खुडी (सुजानगढ) में 121, तेहनदेसर (बीदासर) में 116, न्यांगल छोटी (राजगढ) में 69 एवं तारानगर की ग्राम पंचायत मिखाला में 111 राजस्व प्रकरणों का गांव की जमीन पर ही निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की गई।
नोडल अधिकारी ने बताया कि शिविरों में नामान्तरकरण के 192, खाता दुरूस्ती के 63, खाता विभाजन के 20, स्थाई निषेधाज्ञा, नामान्तरकरण अपील व पत्थरगढी के एक-एक प्रकरण, इजराय के 4, सीमाज्ञान के आवेदन 2, राजस्व नकलें 215 सहित 166 अन्य राजस्व प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा है कि शिविर में उपस्थित होकर राजस्व सहित अपने पेयजल, विधुत, रसद, चिकित्सा एवं अन्य आवश्यक प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कर लाभान्वित हों।