जिला निर्वाचन अधिकारी मुक्तानंद अग्रवाल ने निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों से कहा है कि वे जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत स्व प्रेरणा से मतदाता जागरुकता गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया की अधिकाधिक जानकारी सुलभ करावें। जिला निर्वाचन अधिकारी मंगलवार को जिला परिषद सभाकक्ष में जिला स्तरीय स्वीप कमेटी की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वीप के तहत जिले में स्कूल, कॉलेज, वाट्सअप एवं स्थानीय कलाकारों के माध्यम से मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करें तथा विधानसभा क्षेत्रों में होर्डिंग्स, पोस्टर्स, फ्लेक्र्स के जरिए मतदाता जागरुकता का संदेश प्रचारित करें। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, रामलीला स्थल पर वीवीपेट मशीन लगाकर आम नागरिकों को मशीन का सही प्रयोग करने की जानकारी देवें। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में स्वीप के तहत मतदाता जागरुकता अभियान का पोस्टर विमोचन किया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामरतन सौंकरिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. नरेन्द्र सिंह चौधरी, समस्त एआरओ, विकास अधिकारी, स्वीप के नोडल अधिकारी मोहनलाल त्रिवेदी, निर्वाचन प्रशिक्षक प्रो. कमल कोठारी सहित निर्वाचन से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।