जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चूरू के तत्वावधान में नालसा द्वारा जेल में निरूद्ध महिला बन्दीजनों तथा उनके साथ निवासरत उनके बच्चों हेतु विधिक सेवाओं की पहुॅंच बढाने के लिए जिले में 17 मई से 26 मई तक विशेष अभियान संचालित किया जायेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव विकास ऎचरा की अध्यक्षता में मंगलवार को एडीआर सेन्टर में आयोजित कार्यशाला में यह जानकारी दी गई। पूर्णकालिक सचिव ने बताया कि कार्यशाला में नालसा व रालसा के दिशा निर्देशों पर विचार-विमर्श किया गया तथा अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु कार्य योजना तैयार की गई। प्राधिकरण के अध्यक्ष राजेश कुमार दड़िया के निर्देशानुसार अभियान के सफल संचालन के लिए गठित टीम के सदस्य महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार, उप करापाल राकेश कुमार मीना, डॉ.अजिताभ सोनी, डॉ.देवकरण गुरावा, डॉ.रेणु अग्रवाल, बबीता चौधरी, अति.जिला शिक्षा अधिकारी एवं झुंझूनं जिला पर्यावरण सुधार समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।