चुरूताजा खबर

चूरू में न्याय आपके द्वार अभियान में ग्रामीणों की समस्याओं का गांवों में ही समाधान

 ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि राज्य सरकार ग्राम एवं ग्रामीणों के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है, इसी अवधारणा के अनुरूप न्याय आपके द्वार अभियान के तहत गांव की जमीन पर ही ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की जा रही है। ग्रामीण विकास मंत्री मंगलवार को राजस्व लोक अदालत  न्याय आपके द्वार अभियान के तहत चूरू ब्लॉक की ग्राम पंचायत खांसोली में आयोजित राजस्व शिविर में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शिविरों में राजस्व प्रकरणों सहित गांव एवं ग्रामीणों की पेयजल, विधुत, रसद, चिकित्सा एवं अन्य समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे जागरुक एवं संगठित होकर गांव के सर्वांगिण विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठावें। शिविर में जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने ग्रामीणों से कहा कि वे जागरुक होकर न्याय आपके द्वार अभियान के दौरान अपने बकाया राजस्व संबंधी प्रकरणों का मौके पर ही समाधान करवाकर लाभान्वित हों। उन्होंने कहा कि शिविरों में राजस्व सहित अन्य 15 विभागों के अधिकारियों द्वारा उपस्थित होकर ग्रामीणों की आवश्यक सुविधाओं से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। ग्रामीण विकास मंत्री ने शिविर में ग्रामीणों को 45 भूमि पट्टे, 24 पेंशन पीपीओ, 7 उज्जवला गैस कनेक्शन एवं बीज किट्स वितरित कर मौके पर ही लाभान्वित किया। इस अवसर पर पंचायती राज मंत्री ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खांसोली की छात्रा चेतना शर्मा द्वारा 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चूरू तहसील स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मान किया। शिविर में जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने बताया कि खांसोली ग्राम पंचायत में गत चार वर्षों में कुल 297 भूमि पट्टे जारी किये गये हैं तथा 648 पेंशन पीपीओ जारी करने के साथ ही 4 करोड़ 80 लाख रुपये के विकास कार्य करवाये गये है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में खांसोली ग्राम पंचायत में 61.78 लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्य स्वीकृत हुए है जिनका शीघ्र निर्माण शुरू किया जायेगा। इस अवसर पर शिविर प्रभारी श्वेता कोचर, तहसीलदार महीपाल सिंह, विकास अधिकारी दीनबन्धु सुरोलिया सहित राजस्व, अन्य 15 विभागों के अधिकारी व कार्मिक, ग्राम सरपंच, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण महिलाएं एवं पुरूष उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button