चूरू का ऐतिहासिक सपना आज साकार हुआ है, ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज मन्त्री राजेन्द्र राठौड़ ने शुक्रवार को चूरू में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज का फीता काटकर व लोकार्पण पट्ट का अनावरण कर लोकार्पण किया। समारोहपूर्वक हुए कार्यक्रम में एप्रेन और ओथ सेरेमनी का भी आयोजन हुआ। इससे पूर्व मन्त्री राजेन्द्र राठौड़ ने प्रथम वर्ष के छात्रों का तिलक लगाकर स्वागत किया तथा एक करोड़ चालीस लाख की लागत से बनने वाले नर्सिंग छात्रावास का शिलान्यास किया। 40 बीघा क्षैत्रफल में 189 करोड़ की लागत से बने इस कॉलेज के प्रथम चरण का कार्य पूरा हो चुका है और इस साल एमबीबीएस प्रथम वर्ष में 100 छात्रों का एडमिशन हुआ है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मन्त्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि चूरू में हमने आधुनिक चिकित्सा की दृष्टि से एक कदम आगे बढ़ाया है, जो चूरू जिले के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने मुख्यमन्त्री का आभार जताते हुए कहा कि सरकार के इस कालखण्ड में चूरू जिले के लिये यह सबसे बड़ी सौगात है। मेडिकल कॉलेज को लेकर आयी अड़चनों के बारे में बताते हुए राठौड़ ने कहा कि चूरू में मेडिकल कॉलेज को लेकर कुछ लोगों ने उनका विरोध किया तो कुछ लोगों ने चेतावनी भी दी, लेकिन हमने अपना हक लिया किसी दुसरे का हक नहीं मारा। सीकर को भी मेडिकल कॉलेज मिला लेकिन वह आकार नहीं ले पाया।