राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक हाजी मकबूल मण्डेलिया ने केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार को पूजीपतियों की कठपुतली बताते हुए कहा कि शिक्षित बुद्धिजीवियों एवं युवा वर्ग ने आगे आकर कुशासन से मुक्ति नहीं दिलाई तो आने वाली पीढियां माफ नहीं करेगी। मण्डेलिया ने रविवार को जिला कांग्रेस शैक्षिक प्रकोष्ठ द्वारा मण्डेलिया हाउस स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बुद्धिजीवियों व सेवानिवृत अधिकारियों, कर्मचारियों की एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार की तमाम नीतियां गरीब व आमजन के विरोध में है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के भाव रोजाना बढ रहे है खाने पीने की चीजों के भाव आसमान छू रहे है। सरकार ने नोटबंदी, जीएसटी लगाकर बडे औद्योगिक घरानो को लाभ पहुचाया। किसान, मजदूर व गरीब तबके को देने के लिए सरकार के पास तो कुछ नहीं है, बडे पूजीपतियों का कर्जा माफ किया जा रहा है या बैकों का पैसा लुटकर विदेशो में भाग गए है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमानों की खरीद में हुए सदी के सबसे बडे घोटाले में प्रधानमंत्री के शामिल होने का आरोप लगाया है। भाजपा के पास इन सवालों का कोई जवाब नहीं है। मण्डेलिया ने कहा कि देष व समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए बुद्धिजीवियों को अहम भूमिका निभानी चाहिए। सभा की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सतीष चन्द्र सक्सेना ने की। सभा में आदूराम न्यौल, पूर्णमल सोनी, विजय डेनवाल, मोहम्मद इदरीश खत्री, हुकमीचन्द पडिहार, अमरसिंह ख्यालिया, दयानन्द पूनिया, राधेश्याम सैनी, दिलीप कुमार पारीक, फुलचन्द किरोडिया, हाजी मुकारब खां, बनवारी लाल सुणियां, उमरदिन सैयद, अब्दुल सतार अन्सारी आदि ने विचार व्यक्त किये। सभा का संचालन मनीराम कुलडिया ने किया। प्रदेष कांग्रेस उपाध्यक्ष हाजी मकबूल मण्डेलिया एवं प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के सदस्य रफीक मण्डेलिया ने शनिवार रात्रि में वार्ड नम्बर, 11, 12, 13, 14 के मध्य नया बास, वार्ड नम्बर 15 में मंगला कॉलोनी एवं 5, 6, 7 के मध्य जनता होटल के पास मेरा बूथ मेरा गौरव अभियान के तहत तीन विशाल जन सभाओं को सम्बोधित किया। पूर्व विधायक मण्डेलिया ने सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण जनता का सरकार से विश्वास उठ गया है। मण्डेलिया ने कहा आने वाले चुनाव में कांग्रेस फिर सता में आयेगी। कांग्रेस हमेशा से सब को साथ लेकर चलती है और जनकल्याण की योजनाओं को फिर से लागू किया जायेगा। कांग्रेस नेता रफीक मण्डेलिया ने पंचायतराज मंत्री राजेन्द्र राठौड को आडे हाथो लेते हुए कहा कि उन्होने माफियाओं व गुडागर्दी के बल पर चुनाव जीता है। मण्डेलिया ने कहा कि अब जनता जाग गई है आगामी चुनाव में किसी भी स्तर पर धांधलीबाजी व गुडागर्दी को नहीं चलने दिया जायेगा। रफीक ने कहा कि जनता व कार्यकर्ता सात दिसंबर तक अपने बूथो की चौकीदारी करे, मतदाता सूची में वंचित मतदाताओं के नाम लिखवाएं और फर्जी मतदाताओं के नाम कटवाएं। पंचायतराज मंत्री वोट मांगने आए तो पिछले तीस सालो का हिसाब मांगे। रफीक मण्डेलिया ने बताया कि वार्डो में चल रही सभाओं में भाजपा के पांच सौ से अधिक सक्रिय कार्यकर्ता अपनी पार्टी छोडकर कांग्रेस में शामिल हो गये है। मेरा बूथ मेरा गौरव अभियान के तहत वार्डो में चल रही सभाओं में भारी भीड उमड रही है। हाजी मकबूल मण्डेलिया व रफीक मण्डेलिया का शहर भर में आतिशबाजी व माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया जा रहा है। रिसालदार परिवार द्वारा 51 किलो की फूलों की माला पहनाकर दोनो नेताओं का स्वागत किया। इन सभाओं में चूरू शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, नगरपरिषद के पूर्व सभापति गोविन्द महनसरिया, वरिष्ठ नेता आदूराम न्यौल, मोहम्मद हुसैन निर्वाण, रामेष्वर प्रजापति, उम्मेदराज सैनी, लालचन्द सैनी, नरेन्द्र सैनी, सन्तोष मासूम, सुशीला सुण्डा, सोहनलाल मेघवाल, विद्याधर मेघवाल, रामेष्वर नायक, लीलाधर चुलेट, अजीत मेघवाल, जाफर खां जोईया, शेर खान सहजुसर, ओमप्रकाश सैनी, कालूराम महर्षि, सरोज सैनी, सरिता सैनी, हरिराम पूनिया, अली मोहम्मद भाटी, ताराचन्द सैनी, डॉ. आन्नद सैनी, कैलाश गोयनका, असलम खोखर, आरिफ खान रिसालदार, रामचन्द्र सुण्डा, किशोर धान्धू, राजेन्द्र मेघवाल, कृष्ण सुण्डा, कपिल भाटी सहित अनेक वक्ताओं ने विचार व्यक्त किये। सभाओं का संचालन रमजान खान एवं मोहम्मद इदरीष खत्री ने किया। कांग्रेस नेताओं ने रात्रि में अनेक दुर्गा पूजा पण्डालों व रात्रि जागरण में भाग लिया।