राजस्थान दिवस के उपलक्ष में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सूचना केन्द्र में सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा ‘‘विकास प्रदर्शनी’’ का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर ललित कुमार गुप्ता ने प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद कहा कि राजस्थान स्थापना दिवस हमारे लिए गौरव और संकल्प का दिन है, हमें हमारे जिले, प्रदेश एवं देश के विकास में सकारात्मक सोच के साथ सहभागिता दर्ज करानी चाहिए। इस अवसर पर जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने कहा कि हमें इतिहास पुरूषों से प्रेरणा प्राप्त कर चूरू जिले एवं राजस्थान की प्रगति में सक्रिय भूमिका अदा करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के निर्माण एवं विकास यात्रा में योगदान देने वाली महान विभूतियों का स्मरण करते हुए उनके द्वारा प्रशस्त मार्ग का अनुसरण करना वर्तमान समय की प्राथमिकता है। उन्होंने विकास प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि आमजन प्रदर्शनी का अवलोकन कर अधिकाधिक लाभान्वित हों सकेंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने कहा कि विकास प्रदर्शनी में चूरू व राजस्थान स्थापना, इतिहास, साहित्य, संस्कृति, जिले में गत चार वर्ष के विकासात्मक पहलूओं का दिग्दर्शन एवं वीर पुरूषों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का सटीक प्रदर्शन किया गया है जिससे आमजन अधिकाधिक लाभान्वित हो सकेगा।
स्वतंत्र व वरिष्ठ पत्रकार माधव शर्मा ने कहा कि विकास प्रदर्शनी में राजस्थान विकास यात्रा के साथ-साथ चूरू जिले की विकास यात्रा का सराहनीय प्रदर्शन किया गया है। विकास प्रदर्शनी में राजस्थान इतिहास एवं विकास तथा गत चार वर्षों में चूरू जिले में विभिन्न विभागों द्वारा अर्जित उपलब्धियों का फ्लेक्स शीट्स द्वारा दिग्दर्शन कराया गया है।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी श्वेता कोचर, तहसीलदार महीपाल सिंह, प्रशिक्षु (आरएसस) अधिकारी मनीषा लेघा, मीडियाकर्मी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कार्मिक, जनसम्पर्क कर्मी जसवंतसिंह, रामचन्द्र मेघवाल, विक्रमसिंह, विनोद कुमार, बजरंगलाल, तेजपाल जाखड़, अजय कुमार, संजय गोयल सहित आम नागरिक उपस्थित थे।