जिले में राजस्थान पंचातीराज सेवा परिषद का अनिश्चितकालीन धरना एवं कार्य बहिष्कार 12 सितम्बर से जारी है। प्रसार अधिकारी, पदोन्नति एवं ग्रेड पे बढाने सहित 9 सुत्री मांगों को लेकर बुधवार को जिलेभर के पंचायतकर्मी जिला मुख्यालय की सडक़ों पर उतरे और अपनी मांगों के सर्मथन में रैली निकालकर प्रर्दशन किया। इन्द्रमणि पार्क से कलक्ट्रेट तक निकाली गयी बाइक रैली में पंचायतकर्मियों ने जमकर नारेबाजी की। कार्मिकों का कहना है कि पिछले साल राज्य सरकार ने परिषद की 9 मांगों को मान तो लिया लेकिन आज तक लागू नहीं किया। वहीं मांगो को लेकर 12 सितम्बर से पंचायतकर्मियों का कलमबंद असहयोग जारी है।