सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म शताब्दी के अवसर पर बुधवार को जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने जिला मुख्यालय पर प्रातः इन्द्रमणी पार्क से कलेक्ट्रेट तक आयोजित ‘‘रन फोर यूनिटी’’ दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। दौड़ में स्कूलों व कॉलेजों के छात्र-छात्राएं, खिलाड़ी, एनसीसी, एनएसएस, मीडियाकर्मी, सीएलजी व शांति समिति के सदस्य एवं गणमान्य नागरिकों ने हर्षोल्लास पूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया, जिला खेल अधिकारी ईश्वरसिंह लाम्बा सहित अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर चूरू में जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने अधिकारियों एवं कार्मिकों को ‘‘राष्ट्रीय एकता’’ की शपथ दिलाई। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म शताब्दी के अवसर पर बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाईन से पंखा सर्किल तक आयोजित मार्च पास्ट की टुकड़ियों को जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मार्च पास्ट में सीपीएमएफ, आरएसी, जीआरपी, एनसीसी कैडेट्स व गाईड्स एवं पुलिस जवानों ने भाग लिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी सहित जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।