चिकित्साचुरूताजा खबर

चूरू में सहायक अंग उपकरण वितरण शिविर रविवार को

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चूरू तथा लायंस क्लब, रतनगढ के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को रतनगढ के धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सालय में दिव्यांगों के लिए सहायक अंग उपकरण वितरण शिविर आयोजित होगा। सहायक निदेशक नरेश बारोठिया ने बताया कि शिविर में देवस्थान मंत्री राजकुमार रिणवां, समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष कमला कस्वां तथा विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम सैनी के मुख्य आतिथ्य में होगा। शिविर में दिव्यांगों को निःशुल्क अंग उपकरण यथा ट्राईसाईकिल, व्हील चैयर, बैशाखी, श्रवण यंत्र, ब्लाइंड स्टिक आदि वितरित किए जाएंगे। इस दौरान चिकित्सा विभाग द्वारा चिकित्सा प्रमाण पत्र बनाएं जाएंगे तथा बीपी, मधुमेह, ह्दयरोग, पक्षाघात की निःशुल्क जांच की जाएगी। शिविर में जिला उद्योग केन्द्र, अल्पसंख्यक विभाग, अनुजा निगम, रोड़वेज विभाग भी सेवाएं प्रदान करेंगे। लाभान्वित इच्छुक दिव्यांगजनों को विकलांगता दर्शाते हुए फोटो, आधारकार्ड एवं चिकित्सा प्रमाण सहित शिविर स्थल पर पहुंचने के लिए कहा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button