हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
जिले में 73वां स्वाधीनता दिवस गुरुवार को धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। पुलिस लाइन मैदान में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा. भंवर लाल मेघवाल ने ध्वजारोहण किया। समारोह में मुख्य अतिथि ने राजस्थान पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट व गाइड्स की टुकड़ियों की परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों, शहीद वीरांगनाओं एवं लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया। साथ ही जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में शहर की विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने शारीरिक शिक्षक रामसिंह सिहाग, मकसूद उल हक के मार्गदर्शन में एवं छात्रा हिमांशी के नेतृत्व में आकर्षक व्यायाम प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला कलक्टर संदेश नायक, एसपी तेजस्विनी गौतम, विधायक राजेंद्र राठौड़, जिला प्रमुख हरलाल सहारण, एडीएम रामरतन सौंकरिया, एएसपी प्रकाश कुमार शर्मा, सीईओ डीआर सुथार, एसीईओ नरेंद्र चौधरी, एसडीएम श्वेता कोचर, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सागर मल सैनी, डीटीओ अवधेश चौधरी, पूर्व सभापति गोविंद महनसरिया, पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा, रियाजत खान, जमील चौहान, डिप्टी डीईओ धर्मपाल धांधू, पूर्व उप प्रमुख सोहन लाल मेघवाल, आसाराम सैनी, नरेंद्र सैनी, मोहम्मद हुसैन निर्वाण, अबरार खां, पुलिस उपाधीक्षक सुखविंद्रपाल सिंह, वासुदेव चावला सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि, कर्मचारी, प्रतिष्ठित नागरिकगण, विद्यार्थी, मीडियाकर्मी एवं आमजन उपस्थित थे।