73 वां स्वतंत्रता दिवस
जिला मुख्यालय सहित जिले भर में 73 वां स्वतंत्रता दिवस गुरूवार को हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि तकनीकी शिक्षा, संस्कृत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग द्वारा स्वर्ण जयंती स्टेडियम पर सोमवार को प्रातः 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस दौरान डॉ. सुभाष गर्ग ने राष्ट्रीय पर्व पर उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहां कि लाखों लोगों की कुर्बानी के बाद देश को स्वतंत्रता मिली है। उन्होंने रक्षाबंधन एवं स्वतंत्रता दिवस के इस पावन पर्व लोगों को बधाई देते हुये देश और प्रदेश में खुशहाली की कामना की। उन्होंनें देश के शहीदों एवं स्वतंत्रता सैनानियों को याद करते हुये कहा कि उनकी ही बदौलत आज हम कोहिनूर की तरफ दिखाई देने वाली इस आजादी में खुली सांस ले रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में किसान, युवा, महिलाओं सहित हर वर्ग के लिये कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बजट घोषणा में मुख्यमंत्री ने जिले को जो सौेगात दी है वह वाकई में उपयोगी और महत्वाकांक्षी है। उन्होंने कहा कि जिले की पहचान, शिक्षा, सैनिक और खिलाडियों के तौर पर काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंनें कहा कि सरकार महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह आयोजित कर रही है। जिससे गांधी के सत्य व अहिंसा के संदेश को जन-जन तक पंहुचाया जा सकें। बरसात होने के कारण संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान जिला स्तरीय समारोह में शहीद कर्नल जेपी जानू राउमावि एवं राणी सती बालिका उमावि के छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। रक्षाबंधन पर्व होने के कारण महिला अधिकारिता विभाग की और से जिला स्तरीय समारोह में उपस्थित अतिथियों एवं उपस्थित लोगों को राखी बांधी गई। विभाग की और से लगभग एक हजार राखी बनवाई गई है राज्य मंत्री डॉ. गर्ग ने मुख्य समारोह में दो शहीद वीरांगनाओं, अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं एवं जन प्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में सांसद नरेन्द्र कुमार, जिला कलक्टर रवि जैन, खेतड़ी विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, नगर परिषद सभापति सुदेश अहलावत, जिला परिषद सीईओ राजपाल सिंह, जिला परिषद सदस्य प्यारेलाल ढूकिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेश कुमार मीना, एसडीएम सुरेन्द्र यादव, उप निदेशक विप्लव न्यौला, सहा. निदेशक बाबूलाल रैगर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, जिला स्तरीय अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं तथा जन प्रतिनिधि उपस्थित थे। जिला स्तरीय समारोह का संचालन शारीरिक शिक्षक सत्यवीर झाझड़िया एवं मूलचंद झाझड़िया ने किया।