चुरूताजा खबर

चूरू में स्वीप दीपोत्सव का आयोजन

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) मुक्तानंद अग्रवाल ने कहा है कि 01 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले जिले के शत-प्रतिशत युवा मतदाता 7 दिसम्बर 2018 को अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। जिला निर्वाचन अधिकारी जिला मुख्यालय स्थित इन्द्रमणी पार्क में स्वीप के तहत आयोजित ‘‘स्वीप दीपोत्सव’’ कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मतदान करना प्रत्येक मतदाता का अधिकार है अतः शत-प्रतिशत मतदाता जागरुक होकर अपना मतदान करना सुनिश्चित करें। स्वीप के तहत इन्द्रमणी पार्क के मुख्य दरवाजे पर मतदाता जागरुकता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में आम नागरिकों से निर्वाचन जागरुकता संबंधी प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप सरदारशहर के तत्वावधान में आयोजित वोट दीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरुक करने के लिए वोट दीप जलाकर मुक्त आकाश में दीप उड़ाए। इस अवसर पर स्वीप के तहत तैयार मतदान रंगोली का अवलोकन कर जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान जागरुकता के लिए सराहनीय प्रयास बताया । इस अवसर पर स्वीप जिला नोडल अधिकारी नरेन्द्र चौधरी, उपखण्ड अधिकारी श्वेता कोचर, स्वीप प्रभारी मोहनलाल त्रिवेदी, जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लाम्बा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया, प्रो. कमल कोठारी, चुनाव प्रकोष्ठ अधिकारी व कार्मिक, स्काउट गाईड्स सहित आम नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुकुल भाटी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button