स्थानीय सैनिक बस्ती स्थित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा चलाए जा रहे तीस दिवसीय नि:शुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर में महिलाएं उत्साह के साथ भाग लेकर आत्मनिर्भर बन रही है। संस्थान के निदेशक राधेश्याम गौड़ ने बताया कि संस्थान की ओर से चलाए गए इस प्रशिक्षण शिविर में महिलाएं ब्यूटी पार्लर से संबंधित विभिन्न प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वावलंबन की ओर अग्रसर हो रही है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद वे आत्मनिर्भर होकर अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकेगी। शिविर के दौरान महिलाओं को निशुल्क भोजन व निशुल्क प्रशिक्षण सामग्री दी जा रही है। प्रशिक्षक कविता ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को आईब्रो, हेयर स्टाइल, ब्लीच, फेशियल, मेनीक्योर, पेडिक्योर, हेयर कटिंग, दुल्हन मेकअप आदि का कुशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर में वित्तीय साक्षरता सलाहकार हंसराज धाबाई, अमित कुमार सोनी संकाय, कार्यालय सहायक विक्रम चांवरिया व रामप्रताप आदि उपस्थित थे।