जलदाय विभाग कार्यालय परिसर में भोलेनाथ शिवालय के वार्षिकोत्सव अन्तर्गत शनिवार को हुये जागरण में फतेहपुर के विकास नाथ महाराज ने गणेश वन्दना ‘गणराज दयानिधि विघ्न हरो‘, ‘मंगल की मूल भवानी‘, ‘बालाजी ने लाड लडावै‘ आदि भजनों की संगीतमय प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। सन्त विकास नाथ का सभापति विजय शर्मा व लीलाधर शर्मा ने माल्यार्पण तथा अधीक्षण अभियन्ता राकेश लुहाडिय़ा व विष्णु शर्मा ने शॉल ओढ़ाकर, स्मृति नाथ का वासुदेव चावला ने माल्यार्पण तथा सहायक अभियन्ता राजीव दत्ता व भंवर गुर्जर ने शॉल ओढ़ा कर, सुन्दरनाथ का कनिष्ठ अभियन्ता राजेन्द्र सिंह, धनराज सैनी व केशरी सिंह ने माल्यार्पण तथा सहायक अभियन्ता मेजर अली खान ने शॉल ओढ़ा कर, बूंटिया आश्रम के महन्त निरंजन नाथ व चूरू आश्रम के महन्त देव नाथ, शिव नाथ, सौरव नाथ का संजय वर्मा, विष्णु सोनी, व हर्ष शर्मा ने सम्मान किया। रविवार की सुबह हुये प्रसाद के साथ ही दो दिवसीय धार्मिक आयोजन की पूर्णाहुति हुई।