जिला मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर एनएच 52 पर वाहनों की रफ्तार के कहर ने तीन जनों की जीवन लीला को खत्म कर दिया। राजगढ़ रोड़ पर एक होटल के पास कार और पिकअप की भीषण भिड़न्त में कार सवार 2 लोगों की मौत हो गयी जबकि दो महिलाओं सहित 9 लोग घायल हो गये। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गये और धमाके के साथ पिकअप पांच फीट दूर सडक़ पर पलट गयी। तेज गति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद खुले एयर बैग ब्लास्ट हो गये। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को निजी वाहनों तथा एम्बुलेंस से राजकीय भरतिया अस्पताल पहुंचाया। कार में 6 लोग सवार थे और गाडा फतेहपुरा से आ रही पिकअप में पांच लोग सवार थे। मृतकों की शिनाख्त 23 वर्षीय दीपेश तथा 40 वर्षीय कन्हैयालाल व झुंझुंनूं के मेट्रो अस्पताल में कान्तादेवी 48 वर्ष के रूप में हुई है, तीनों आपस में रिश्तेदार हैं तथा चिकित्सकों ने 2 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया है बाकि का इलाज अस्पताल में जारी है।