चुरू सांसद राहुल कस्वां ने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात
किसानों के हित के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात
चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ के सम्बन्ध में चर्चा की। सांसद कस्वां ने प्रधानमंत्री को बताया कि फसल बीमा योजना से हमारे लोकसभा क्षेत्र को बहुत व्यापक लाभ मिला है। 2017 से अब तक करीब 5500 करोड़ रू. का बीमा क्लेम हमारे लोकसभा क्षेत्र के किसानों को मिला है। उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि चुरू लोकसभा क्षेत्र में वर्ष 2017 से खरीफ 2021 तक करीब 52,000 किसान हैं, जिनको बैंकों द्वारा पटवार मण्डल या अन्य गलत डाटा इंट्री किये जाने के कारण बीमा क्लेम से वंचित होना पड़ा है। हमने समय-समय पर फसल बीमा योजना की मॉनिटरिंग कर प्रिमियम जमा करवाने के बावजूद बीमा क्लेम से वंचित रहे किसानों का डाटा एकत्रित किया है। फसल बीमा कम्पनी के प्रतिनिधियों को तहसील मुख्यालय पर नियमित रूप से बैठाकर व बैंकों से समस्त डाटा एकत्रित कर वंचित किसानों के बारे में जानकारी एक पैन ड्राइव में ली। फसल बीमा क्लेम से वंचित ऐसे करीब 52000 किसानों के डाटा वाली पैन ड्राइव व बुकलेट हमने कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर व कृषि मंत्रालय के अधिकारीयों को विगत दिनों सौंपकर इन किसानों को उनका बीमा क्लेम दिलवाने का आग्रह किया था, लेकिन अभी तक इस ओर कुछ खा़स प्रगति का अपडेट नहीं आया है। ये सभी ऐसे किसान हैं जिन्होंने समय पर अपनी पॉलिसी करवाई, लेकिन बैंकों द्वारा पटवार मण्डल सम्बन्धित त्रुटियों के चलते आज तक इन किसानों को उनका हक़ नहीं मिल सका है। बैंकों द्वारा की गई गलतियों की वजह से किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है, जो किसानों के साथ अन्याय है। सांसद ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि वंचित किसानों की बड़ी संख्या को देखते हुए बैंक या बीमा कम्पनी की जिम्मेदारी तय करके वंचित किसानों का बीमा क्लेम शीघ्र दिलवाया जाये।