चुरूताजा खबर

चूरू नगरीय क्षेत्र के 10 वार्ड कन्टेनमेंट जॉन घोषित

राजस्थान एपीडेमिक डिजीज एक्ट के तहत

चूरू, चूरू नगरीय क्षेत्र के वार्ड संख्या 9 व 17 में कोेरोना संक्रमित व्यक्ति पाये जाने पर आमजन की सुरक्षा एवं लोक स्वास्थ्य बनाये रखने हेतु जिला मजिस्ट्रेट संदेश नायक ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 तथा राजस्थान एपीडेमिक डिजीज एक्ट के तहत चूरू नगरीय क्षेत्र के वार्ड संख्या 7, 8, 9, 10, 11, 12, 16, 17, 18 व 26 का क्षेत्र हाई रिस्क जोन होने के कारण ‘‘कन्टेनमेंट जॉन’’ घोषित किया है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार इन क्षेत्रों के समस्त निवासी आवश्यक रुप से अपने घरों में ही रहेंगे व किसी भी प्रकार की गैर अनुमत कारण से बाहर विचरण नहीं करेंगे। कोई भी व्यक्ति ना तो बाहर से इस क्षेत्र में आ सकेगा व ना ही इस क्षेत्र से बाहर जा सकेगा। चिकित्साकर्मी, पुलिस कर्मी, एम्बुलेंस व अन्य व्यक्ति जो राज्यादेश की पालना में वहां जाने के अनुमत हैं, के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति के आवागमन पर पूर्ण पाबंदी रहेंगी। यह आदेश अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेगा।

Related Articles

Back to top button