वीसी के जरिये दी गई ट्रेनिंग
झुंझुनूं, जिले में अन्य राज्यों से आये लोगों में कोरोना का कोई पेसेंट न हो इस उद्देश्य से 11 मई से जिले में तीसरे चरण का सर्वे शुरू किया जायेगा। सीएमएचओ डॉ पीएस दुतड़ व डॉ सीएल गुर्जर ने बताया कि जिले में बहुत से लोग अन्य राज्यों से आ रहे हैं वैसे तो सभी को जिले की सीमाओं पर स्क्रीनिंग की जा रही हैं लेकिन कुछ लोग स्क्रीनिंग से बचने के उद्देश्य से मुख्य मार्गो को छोड़ अन्य रास्तो से भी घर पहुँच सकते ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि एक बार फिर से जिले में सर्वे करवाया जाये जिससे समय रहते कोरोना संदिग्धों की पहचान कर सेम्पलिंग करवाई जा सके। इसलिये अन्य राज्यों से आने वाले लोगो मे मौसमी बीमारियों मलेरिया, स्वाइन फ्लू, बुखार व कोरोना को लेकर सर्वे किया जायेगा। इसके लिए एक हजार 4 सौ 72 टीम के साथ 4 हजार 5 सौ कर्मियों को फील्ड में उतारा जायेगा। डॉ दुतड़ ने बताया कि आज शनिवार को जिला स्तर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इसकी ट्रेनिंग दी गईं।