लम्बे समय से पांचवें पायदान पर था
चूरू, शिक्षा विभाग द्वारा 13 नए मानकों के आधार पर प्रतिदिन जारी होने वाली रैंकिंग में चूरू जिला शुक्रवार को प्रथम स्थान पर रहा। सहायक निदेशक बृजेंद्र दाधीच ने बताया कि शिक्षा विभाग 13 नए मानकों के आधार पर प्रतिदिन जिले एव ब्लॉक की रैंकिंग जारी करता है। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) निसार अहमद खान और जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) संतोष कुमार महर्षि के मार्गदर्शन में सभी शिक्षा अधिकारियों के सहयोग से चूरू जिला 69 के स्कोर के साथ प्रथम स्थान पर रहा। उन्होंने बताया कि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जगबीर सिंह यादव ने कार्यग्रहण करते ही जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशन में अपनी मंशा जाहिर कर जिले को प्रथम स्थान पर लाने की कार्य योजना बनाकर अति जिला परियोजना समन्वयक सांवर मल गहनोलिया को अवगत करवाया। जिला शिक्षा विभाग की रैंकिंग में लम्बे समय से पांचवें पायदान पर था। अति जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों से निरंतर सम्पर्क बनाकर सम्बल प्रदान किया, जिससे जिले को लम्बे समय बाद यह उपलब्धि हासिल हुई।